शरीर के जिस भाग पर हडि्डयां आपस में जुड़ी रहती हैं उस अंग को जोड़ कहते हैं। यदि इन जोड़ों में किसी प्रकार का रोग हो जाता है तो उसे जोड़ों का रोग कहते हैं।
इन हडि्डयों को कैल्शियम तथा फास्फोरस तत्व मजबूत बनाते हैं। अगर इन तत्वों की शरीर में
कमी हो जाती है तो शरीर की हडि्डयां कमजोर हो जाती हैं जिसके कारण जोड़ों का रोग हो सकता है।
मनुष्य की खोपड़ी की bone और कान में ossicles की bone को छोड़कर शरीर की बाकी सब हडि्डयों के joint movement कर सकती हैं।
ARTHRITIS = आर्थराइटिस एक term हैं जिसका मतलब any disorder से हैं , जो joints को affects करती हैं। इसका symptoms (लक्षण ) generally joint pain और stiffness हैं। पर दूसरे और भी लक्षण हो सकते हैं , जैसे - redness , warmth , swelling , और motion के range को कम कर देती हैं।
arthritis बहुत तरह , पर उनमे से most common Osteoarthiritis और Rheumatoid arithritis हैं।
Osteoarithritis usually age के साथ होती हैं , जो fingers , knee और hips को effects करती हैं।
आर्थराइटिस की मुख्य वजह है ऑटो-इम्युनिटी जिसकी वजह से आपका शरीर खुद के जोड़ और लिगामेंट को ख़त्म करते हैं और व्यक्ति दर्द और अपंगता का शिकार हो जाता है. मेटाबोलिक उपचार से ऑटो-इम्युनिटी स्वतः ठीक हो जाता है. क्योंकि मेटाबोलिक उपचार आर्थराइटिस की वजह को ही ख़त्म कर देता है इसलिय इस उपचार से आर्थराइटिस से निजात पाया जा सकता है
Rheumatiod arithritis ,
एक autoimmune disorder हैं। जो हाथ और feet को effects करती हैं। ये synovial joints के synovial membrane में inflammation करती हैं। जब यही membrane , जो synovial fluid produces करती हैं। जब यही membrane inflamed हो जाती हैं , तब ये fluid जयादा produces करने लगती हैं जिसकी वजह से joints swells हो जाती हैं और बहुत pain होने लगती हैं उनमे।
No comments:
Post a Comment
Thank you for comment....